NEWSPR डेस्क। अरवल : जिला पदाधिकारी निर्वाचन पदाधिकारी जे प्रियदर्शनी ने होने वाली पंचायत चुनाव को लेकर सदर प्रखंड का भ्रमण किया । अरवल सदर प्रखंड में 29 सितंबर को दूसरे चरण का मतदान निर्धारित है। गोदानी सिंह कॉलेज में अरवल प्रखंड के ईवीएम कमीशनिंग एवं डिस्पैच हेतु व्रजगृह का निर्माण किया जा रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने इस्तेमाल होने वाले सभी कमरों का निरीक्षण किया। साथ ही उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहां कि प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से देर शाम तक कार्य करना सुनिश्चित करें। ईवीएम के कमीशनिंग कार्य को गहन निगरानी एवं मॉनिटरिंग करने के लिए कई सीसीटीवी कैमरे का अधिष्ठापन किया जा रहा है।
उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत निर्वाचन 2021 को स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे मतदान के लिए शांतिपूर्ण माहौल बनाने का निर्देश दिया गया। वहीं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने के लिए अंचलाधिकारी अरवल को कई निर्देश दिया गया। आगे उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता के सुसंगत नियमों के आधार पर उल्लंघन करने वालों पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज करना सुनिश्चित करें। अवैध पोस्टर एवं पंपलेट आदि को हटाकर विधि सम्मत कार्रवाई करें । निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त सुश्री अमृषा बैंस भूमि सुधार उप समाहर्ता बृज किशोर पांडे भवन निर्माण विभाग के अभियंता एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट…