News PR Live
आवाज जनता की

भारत बंद को लेकर बिहार के कई जिलों में दिखा असर, सड़क जाम कर लोगों ने दिखाया आक्रोश

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है.इस बंद में किसानों के समर्थन में कई राजनीतिक दल और ट्रेड यूनिययन भी उतरें हैं बताते चलें कि किसान संगठनों और सरकार के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन अब तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला हैऔर इसके आक्रोश में किसानों ने आज बंद का ऐलान किया है कल यानि 9 दिसंबर को फिर से किसान और सरकार के बीच बातचीत होनी है.

पटना : किसान कानून के खिलाफ भारत बन्द के दौरान बीच सड़क पर लोगों ने आगजनी की। भारत बंद को लेकर किसानों के समर्थन में पटना विश्व विद्यालय कॉलेज के मुख्य द्वार पर जाप युवा विंग के कार्यकर्ताओ ने बीच सड़क पर आगजनि कर कृषि कानून बिल का विरोध जताया है।

मुजफ्फरपुर : भारत बंद को लेकर मुजफ्फरपुर स्थित बिहार विश्वविद्यालय की आज होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं हैं. ये परीक्षाएं अब 12 दिसम्बर,14 दिसम्बर और 24 दिसम्बर को होगी.

अररिया : भारत बंद का असर फारबिसगंज में व्यापक असर देखने को मिला है। सुबह से ही राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा NH 27 को जाम कर प्रदर्शन किया। इस मौके पर राजद कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह टायर जलाकर आगजनी किया और विरोध प्रकट किया। भारत बंद को लेकर एनएच पर लंबी जाम देखी गईं। वहीं शहर में भी विभिन्न संगठनों ने भारत बंद को समर्थन दिया खासकर के नागरिक संघर्ष समिति, बहुजन मुक्ति पार्टी, कांग्रेसी के कार्यकर्ताओं ने भी सुबह से बाजार के विभिन्न हिस्सों में बाजार बंद समेत आदि करते नजर आए।

- Sponsored -

- Sponsored -

बेगूसराय : बेगूसराय जिले के ट्रैफिक चौक, हर हर महादेव चौक समेत दर्जनों जगहों पर आंदोलनकारियों ने एनएच 28 एवं एनएच 31 को जाम कर दिया है और सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं य इस दौरान प्रदर्शनकारी सड़क पर टायर जलाकर भी प्रदर्शन कर रहे हैं जिस आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है.

दरभंगा : दरभंगा में किसान संगठनो के आहूत भारत बंद को लेकर आज भाकपा माले ने बैनर पोस्टर के साथ सरकार विरोधी एवं किसान हित मे नारेबाजी करते हुए सियालदह जयनगर ट्रेन को लहेरियासराय स्टेशन पर रोक दिया है.

जहानाबाद : बिहार में इस बंद का असर सुबह से ही देखने को मिल रहा है .जहानाबाद में किसान आंदोलन को लेकर भारत बंद के दौरान सुबह से ही समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं.बंद समर्थकों ने एनएच 83 और एनएच 110 को जाम कर दिया। जहानाबाद के काको मोड़ पर सड़क जाम के दौरान बंद समर्थकों ने कई ट्रकों के टायर की हवा निकाल दी औऱ कृषि बिल के विरोध में नारेबाजी भी कर रहे हैं.

बक्सर : किसान संगठनो के देश व्यापी भारत बन्द का जिले के सभी प्रखण्ड इलाके में व्यापक असर , स्वतः सपुर्त सड़को पर लोकल वाहनों का परिचालन ठप्प , सुबह से शहरी और ग्रामीण इलाके में दुकानें बन्द , अलग अलग सड़को पर किसानों के साथ समर्थित राजनीतिक दलों के नेता कार्यकता सड़को पर उतरे ।

सारण : सारण के कई जगहों पर भी कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. वही सारण के परसा विधानसभा क्षेत्र में भी महागठबंधन के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया गया. इस दौरान आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि किसानों के काला कानून के खिलाफ यह प्रदर्शन निकाला गया है. इसके साथ उन्होंने कहा कि सरकार अगर यह बिल वापस जब तक नहीं लेती सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते रहेंगे. भारत सरकार मुर्दाबाद और नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के नारे भी लगे.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.