हाजीपुर से आवश्यक सूचना: ‘यास’ तूफान को लेकर ट्रेनों का परिचालन अस्थायी तौर पर रद्द

Patna Desk

Patna Desk: कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के चलते रेलयात्रियों की संख्या में आई कमी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने काफी संख्या में ट्रेनों के परिचालन को या तो रद्द कर दिया है या फिर उनके फेरों में कमी कर दी है. अब चक्रवाती तूफान ‘यास’ की आशंका के कारण एक बार फिर रेलवे ने 10 जोड़ी ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है. चक्रवात ‘यास’ के मद्देनजर 15 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अस्थायी तौर पर रद्द किया गया है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने ये जानकारी दी है.

Tropical Cyclone Yaas May 25 highlights: Yaas intensifies into 'very severe  cyclonic storm'; landfall likely near Odisha's Dhamra Port tomorrow  morning, says IMD - The Financial Express

पूर्व मध्य रेल से खुलने / पहुंचने वाली इन स्पेशल ट्रेनें जिनका परिचालन रहेगा रद्द :
1. 02644 पटना-एर्णाकुलम स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 एवं 28 मई को रद्द
2. 08419 पुरी-जयनगर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 मई को रद्द
3. 08420 जयनगर-पुरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 मई को रद्द
4. 08450 पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद्द
5. 08183 टाटा-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 एवं 27 मई को रद्द
6. 08184 दानापुर-टाटा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 एवं 27 मई को रद्द

Dhanbad Railway Station News - Railway Enquiry

पूर्व मध्य रेल से गुजरने वाली इन स्पेशल ट्रेनें का परिचालन रहेगा रद्द:
1. 02801 पुरी-नई दिल्ली स्पेशल 26 मई को रद्द
2. 02816 आनंदविहार टर्मिनल-पुरी स्पेशल ट्रेन 26 मई को रद्द
3. 02209 भुवनेश्वर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद्द
4. 02815 पुरी-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 एवं 27 मई को रद्द
5. 02819 भुवनेश्वर- आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद्द
6. 02824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद्द
7. 02254 भागलपुर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद्द
8. 08182 छपरा-टाटा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद्द
9. 08181 टाटा-छपरा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 मई को रद्द

बता दें कि यास चक्रवाती तूफान को लेकर मौसम विभाग ने बिहार के सभी जिलों के लिए अगले 3 दिनों तक रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 से 3 दिनों के दौरान अधिकांश स्थानों पर गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही राज्य के अधिकांश स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने, आकाशीय बिजली गिरने और मेघगर्जन की भी संभावना है.

Share This Article