दुर्गा पूजा को लेकर बड़ी दुर्गा मंदिर में की गई अहम बैठक, लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

Patna Desk

भागलपुर,सुलतानगंज दुर्गा पूजा को लेकर बड़ी दुर्गा स्थान के विवाह भवन प्रांगण में एक अहम बैठक किया गया| इस बैठक की अध्यक्षता बड़ी दुर्गा स्थान के अध्यक्ष शिबम चौधरी ने किया | बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सेंक्टर पुलिस अधिकारी प्रमोद कुमार, महिला हेल्प डेस्क प्रभारी संगम कुमारी, जन संसद के संरक्षक अजीत कुमार, बड़ी दुर्गा स्थान के अध्यक्ष शिबम चौधरी, नई दुर्गा स्थान के अध्यक्ष नीरंजन चौधरी थे| बैठक में नगर परिषद सुलतानगंज शहर के सात दुर्गा मंदिर के अध्यक्ष एंव सदस्यों के साथ बैठक की गई|

बैठक में सरसर्मती से निर्णय लेते हुए दुर्गा प्रतिमा विर्सजन पर एक नये कमीटी का गठन करते हुए अगले वर्ष की तरह इस वर्ष भी समय सारणी एंव रुठ चाट के माध्यम से दुर्गा प्रतिमा विर्सजन करने की बात कही| इस दौरान बड़ी दुर्गा स्थान के अध्यक्ष शिबम चौधरी, दुर्गा प्रतिमा विर्सजन कमिटी के अध्यक्ष अजीत कुमार, संगरक्ष नीरंजन चौधरी, सचिव सन्नी कुमार ने मिडिया को बताया कि नगर परिषद सुलतानगंज शहर आ सात दुर्गा स्थान के अध्यक्ष एंव सदस्यों के साथ बैठक करते हुए सरसम्मती से निर्णय लेते हुए अगले वर्ष की तरह इस वर्ष भी दुर्गा प्रतिमा विर्सजन पर एक नये कमीटी का गठन करते हुए समय सारणी और रुठ चाट का निधारण कर दुर्गा प्रतिमा का विर्सजन किया जाएगा की बात कही| इस दौरान दुर्गा प्रतिमा विर्सजन के सदस्य एंव उपस्थित सदस्य गण , विनोद यादव, अशौक यादव, सन्नी चौधरी, सोनी महलदार, रवि चौधरी, दिनदयाल साह, मुकेश कुशवाहा, विजय तांती, सहित इत्यादि सदस्य एंव पुलिस कर्मी मौजूद थे|

Share This Article