भागलपुर सुल्तानगंज महाशिवरात्रि को लेकर अजगैबीनाथ मंदिर परिसर में अजगैबीनाथ मंदिर के महंत प्रेमानंद गिरी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल,नगर सभापति राज कुमार गुड्डू,जन संसद के संरक्षक अजीत कुमार, जदयू अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष महेश दास थे बैठक में वार्ड पार्षद, जनप्रतिनिधि,एवं शहर के गणमान्य लोगों उपस्थित थे.
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए हर वर्ष की भार्ति इस वर्ष भी अजगैबीनाथ मंदिर से शिव बारात निकलते हुए सैकड़ों झांकी निकाली जाएगी जो इसकी तैयारी अभी से ही शुरू कर दी गई है इस दौरान नगर सभापति राज कुमार गुड्डू , जदयू अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष महेश दास एवं अजगैबीनाथ मंदिर के महंत प्रेमानंद गिरी ने बताया कि महाशिवरात्रि हर वर्ष की भार्ति इस वर्ष भी शिव बारात अजगैबीनाथ मंदिर से निकली जाएगी, दर्जनों झांकी भी निकाली जाएगी जो अजगैबीनाथ मंदिर के द्वारा झांकी को महाशिवरात्रि के बाद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया जाएगा और इस बार पुरे शहर वासियों से अपिल किया कि अपने अपने घरों के पास पांच दिन जलाकर शिव बाराती का स्वागत किया जाएगा इस दौरान पुर्व वार्ड पार्षद रामायण शरण गुप्ता, निरंजन चौधरी,सुबोध यादव, सहित इत्यादि शहर के गणमान्य लोगों मौजूद थे.