2021 में बिहारवासियों को परिवहन विभाग की मिलेगी सौगात, राजधानी समेत इन शहरों में दौड़ेंगीं इलेक्ट्रीक बसें

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना सहित बिहार की सड़कों पर इस माह से 70 लग्जरी डीलक्स बसें और सेमी डीलक्स बस से दौड़ेगी. वहीं आने वाले नए साल में जनवरी से 20 इलेक्ट्रिक बसों को भी सड़कों पर उतरने की कवायद पूरी कर ली गई है. यह बसें पूरी तरह से वातानुकूलित होंगी. परिवहन विभाग ने इसको लेकर पूरी तरह से खाका तैयार कर लिया है और जल्द हीं परिवहन मंत्री शीला कुमारी दोनों सुविधाओं को हरी झंडी दिखाएंगी.

परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल की माने तो इस माह से शुरू होने वाली 70 बसों में 15 बसें लग्जरी होगीं इनके अलावा 25 बसें डीलक्स और 30 बसें सेमी डीलक्स हैं. लग्जरी और डीलक्स बसों का परिचालन सिटी सेवा के अलावा मुजफ्फरपुर, सिलीगुड़ी रोड पर होंगी. बसों के फाइनल रूट के साथ उद्घाटन के तारीख का औपचारिक ऐलान जल्द ही किया जाएगा. बताते चलें कि बिहार में दिल्ली समेत कई रूटों पर परिवहन निगम लग्जरी बसों का परिचालन पहले से ही कर रहा है.

राजधानी पटना सहित गया और मुजफ्फरपुर शहर जो वायु प्रदूषण के मामले में शीर्ष पर है, उन शहरों में इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू होने से में प्रदूषण नियंत्रण में मदद मिलने की गुंजाइश तेज हो जाएगी. यही कारण है कि सरकार भी राज्य में इलेक्ट्रिक बसों को बढ़ावा दे रही है और इसी योजना के तहत पटना में भी इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू की जा रही है.

नए साल में राजधानी वासियों को मिलेगा परिवहन विभाग की ओर से तोहफा. पटना की सड़कों पर पहली बार इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी. परिवहन निगम के अनुसार टेंडर समेत तमाम प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं. अगले 15 से 20 दिनों में बसे पटना आ जाएंगी. सभी बसे अशोक लेलैंड कंपनी की होंगी. नए साल में मकर संक्रांति के आसपास इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत की जा सकती है.

पहले चरण में गांधी मैदान, एयरपोर्ट और बेली रोड के रूटों पर इन बसों का परिचालन होगा, इनके अलावा बिहार शरीफ, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर जैसे शहरों के लिए इंटरसिटी सेवा भी शुरू की जाएंगी. इस योजना पर अंतिम निर्णय लिया जाना अभी बाकी इलेक्ट्रिक है. इन बसों के लिए सड़कों की गुणवत्ता भी अच्छी होनी चाहिए. रूट तैयार करते समय इस बात का खास ख्याल रखा जाएगा.

इलेक्ट्रिक बसों के लिए फुलवारीशरीफ डिपो में चार्जिंग स्टेशन का काम तेजी से चल रहा है. यहां 111 चार्जिंग स्टेशन बनाएगी जा रहे हैं. इलेक्ट्रिक बसों को एक बार फुल चार्ज करने पर 200 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा. इन बसों में ऑटोमेटिक दरवाजे होंगे. जल्द ही अन्य शहरों में भी चार्जिंग स्टेशन बनाने की योजना को साकार किया जाएगा.

पटना से विक्रांत कि रिपोर्ट…

Share This Article