अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 2012 की सुपरहिट फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ के सीक्वल से दर्शकों और मेकर्स को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा सकी।
रिपोर्ट के अनुसार:रिलीज के 22वें दिन फिल्म ने मात्र 0.09 करोड़ रुपये की कमाई की।इसके साथ ही भारत में फिल्म की कुल नेट कमाई 46.21 करोड़ रुपये हो गई।वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन 66.35 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है, जिसमें 55.35 करोड़ भारत से और 11 करोड़ विदेश से शामिल हैं।
हालांकि फिल्म अभी भी थिएटर्स में चल रही है, लेकिन यह 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है।फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है, जबकि इसे अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, एन.आर. पचीसिया और प्रवीण तलरेजा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर, रवि किशन, रोशनी वालिया, कुब्रा सैत, दीपक डोबरियाल, नीतू बाजवा और संजय मिश्रा जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए।