पटना में जमीन विवाद में भतीजे ने चाची समेत तीन को मारी गोली, दो की मौत, एक घायल

Puja Srivastav

NEWS PR डेस्क : बिहार में जमीनी विवाद में मारपीट और हत्या जैसी घटना कम होने का नाम नहीं ले रहा है | लगातार इस तरह की घटना सामने आ रही है और ताजा मामला पटना के फतुहा थाना क्षेत्र में घटी जहां जमीनी विवाद में दो की मौत हो गई और एक घायल हो गया।

फतुहा थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में भतीजे ने अपनी चाची समेत तीन लोगों को गोली मार दी। इस घटना में महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। गोलीबारी के दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे एक राहगीर को भी गोली लग गई, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है, जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मृतका के पति के अनुसार, परिवार के बीच सात इंच जमीन को लेकर विवाद था, जिसे पहले सुलझा लिया गया था। इसके बावजूद सुबह जमीन पर निर्माण कार्य के दौरान आरोपी भतीजे ने अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण एसपी और डीएसपी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से दो देसी कट्टा, एक तलवार और एक बाइक बरामद की है।

घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पटना पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा | सवाल उठता है कि कब तक जमीनी विवाद में बेकसूर लोगों की हत्या होती रहेगी कौन है इसका जिम्मेवार समाज या पुलिस।

Share This Article