NEWSPR डेस्क। बगहा में पुलिस ने ईंट-भट्ठा पर काम कर रहे मजदूरों का रेस्कयू किया। मामला जिले के भैरोगंज थाना स्थित मार्का आरजीएस ईंट भट्ठा का है। जहां बंधक बना काम कर रहे मजदूरों को पुलिस ने मुक्त कराया। दरअसल, ईंट भट्ठा पर दलित और आदिवासी लोगों को बंधक बनाकर काम कराया जा रहा था। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाती कल्याण में इसकी शिकायत हुई। जिसके बाद बेतिया डीएम को बंधक मजदूरों को मुक्त कराने का निर्देश दिया गया। जिसके आधार पर डीएम ने सीओ और भैरोगंज एसएचओ के नेतृत्व में मजदूरों को छुड़ाया और उनका बकाया भुगतान भी करवाया।
बता दें कि जिले में ऐसे और भी दर्ज़नों चिमनी ईंट भट्ठा हैं जहां अभी भी मजदूरों से ज़बरन काम लिया जा रहा है। नियमों की अनदेखी कर पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है साथ ही कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन हो रहा है।
बगहा से परवेज आलम की रिपोर्ट