बगहा VTR में बाघ ने बनाया युवक को अपना शिकार, 15 दिनों में दूसरी घटना

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। वीटीआर के हरनाटांड़ अंतर्गत बैरिया काला के बरवा गांव का युवक खेत में मजदूरी करने गया था, तभी अचानक बाघ जंगल की तरफ से आया और उसे घसीट कर वापस जंगल में लेकर चला गया. जिसके बाद वहां काम कर रहे अन्य मजदूर भयभीत होकर भागने लगे और इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी. जिसके बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है. ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी, बता दें कि अभी 10 दिन पूर्व ही आदमखोर बाघ ने एक महिला को मार दिया था.

ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग को दे दी है. बता दें कि इस गांव में बाघ द्वारा यह तीसरा शिकार है. 10 दिन पूर्व ही इसी गांव के खेत में सोहनी करने गई महिला को बाघ ने मार डाला था. इसके पूर्व एक बुजुर्ग को भी बाघ ने अपना शिकार बनाया था. जिसके बाद अब आदिवासी बहुल इलाके के लोग काफी भयभीत और डरे सहमे हैं.

बहरहाल ग्रामीण वन विभाग के खिलाफ आक्रोशित हैं और अपनी सुरक्षा को लेकर उन्होंने पिछले हफ्ते हरनाटांड़ वन कार्यालय का घेराव किया था और महिला के शव के साथ प्रदर्शन भी किया था. लोगों के प्रदर्शन के बाद वन विभाग इस इलाके में टाइगर टेकर्स की तीन टीमें बनाकर 24 घण्टे गश्ती करवा रही है. बावजूद इसके आदमखोर बाघ पर कंट्रोल पाना मुश्किल हो गया है. अब देखना है कि वन विभाग की टीम गांव में कब पहुंचती है, और युवक का शव मिलता भी है या नहीं.

 

Share This Article