बेगूसराय में इश्क में टूटी मजहब की दीवार, मंदिर में मुस्लिम लड़की से हिन्दू लड़के ने रचाई शादी

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- प्यार क्या कुछ नहीं कर गुजरता है जब प्रेमी और प्रेमिका ने ठान ही लिया तो मजहब की दीवारें भी पार कर जाती है आपको बता दें कि ऐसा ही एक मामला झारखंड से आई है जो कि दोस्ती के बाद प्यार में बदल गया वही मुस्लिम लड़की ने मजहब की दीवार तोड़ते हुए बिहार के बेगूसराय के हिंदू लड़के संग प्रेम विवाह किया.

हिंदू रीति रिवाज से नौलखा मंदिर में दोनों ने शादी रचाई यह जिले में खास चर्चा का विषय बना हुआ है बताया जाता है कि लड़की साहेला परवीन और साले ने झारखंड राज्य के हजारीबाग जिले के रहने वाली हैं.

उसने अब शालिनी कुमारी बंद बेगूसराय के नौलखा मंदिर में हिंदू रीति रिवाज के साथ जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के निपानिया गांव के रहने वाले सोहन कुमार से शादी की सोहन हजारीबाग में नन बैंकिंग में काम करता था डेढ़ साल पहले दोनों में दोस्ती हुई और यह दोस्ती प्यार में बदल गया प्यार के बाद शाहिदा परवीन सोहन के साथ बेगूसराय पहुंचे एवं मंदिर में शादी रचा ली.

लड़के के परिवार वाले शादी समारोह में शामिल रहे हैं यह शादी जयमंगला वाहिनी सामाजिक संगठन के बैनर तले संपन्न हुई नवविवाहित प्रेमी जोड़े ने कहा कि मंदिर में शादी के बाद वह कोर्ट मैरिज के लिए कागजी कार्रवाई करेंगे इस संगठन के लोग भी मंदिर में शादी के दौरान मौजूद रहे.

Share This Article