भागलपुर में जिला प्रशासन के आदेश से लगातार अतिक्रमण हटाने को लेकर चलाया जा रहा अभियान

Patna Desk

भागलपुर में लगातार जिला प्रशासन के आदेश से अतिक्रमण हटाया जा रहा है इसको लेकर आज घंटाघर चौक पर अतिक्रमण हटाया गया जिसमें सैकड़ो दुकान पर बुलडोजर चलाया गया एवं दुकान में रखे सामान को जप्त किया गया।

इस पूरे मामले को लेकर नगर निगम अतिक्रमण शाखा प्रभारी सतीश कुमार चौधरी ने कहा कि लगातार इन दुकानदारों को नोटिस के साथ समझाया भी जा रहा था कि अपने दुकान सड़क पर ना लगावे इसके बावजूद भी इन लोगों के द्वारा बिच सड़क पर दुकान लगाया जा रहा था जिसके बाद आज जिला प्रशासन के आदेशानुसार यह कार्रवाई की गई आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। वहीं दुकानदार का कहना था कि पहले जिला प्रशासन हम लोग को दुकान लगाने का एक जगह दे तभी हम लोगों का दुकान को हटाया जाए ऐसे में हम लोगों को रोजी-रोटी पर आफत आ गया है।

Share This Article