NEWSPR डेस्क। आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के रानी सागर गांव के समीप मंगलवार की दोपहर बेलगाम ट्रक ने सवारी से भरी ऑटो में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ऑटो पर सवार एक बालक की मौत हो गई। जबकि उसके पिता, मां व भाई समेत आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इलाज के दौरान सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में उसने दम तोड़ दिया। जबकि जख्मियों में उसका भाई सहित दो को प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है।
वही अन्य जख्मियों का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। वहीं घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर आर हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच ऑटो एवं ट्रक को जप्त कर लिया है। जानकारी के अनुसार मृत बालक बिहिया थाना क्षेत्र के जमुआंव गांव निवासी विरेंद्र यादव का 11 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार है। जबकि जख्मियों में मृत बालक के पिता बिरेंद्र यादव, मां गीता देवी, भाई राजू कुमार,उसी गांव के निवासी नारद यादव का पुत्र सोनू कुमार उसी थाना क्षेत्र के बिहिया गांव निवासी जितेंद्र यादव की पत्नी प्रियंका देवी, नेपाली यादव की पत्नी सीता देवी एवं उसी थाना क्षेत्र के कटैया गांव निवासी गोवर्धन यादव की पत्नी गुड्डी देवी शामिल है।
इधर मृत बालक की मां गीता देवी ने बताया कि मंगलवार की दोपहर सभी लोग अपने ऑटो पर सवार होकर बक्सर जिला के ब्रह्मपुर पूजा करने के लिए जा रहे थे। उसी दौरान रानी सागर गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही बेलगाम ट्रक ने उनके ऑटो में सामने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे औरतों अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में सभी लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी को इलाज के लिए बिहिया पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उनके पुत्र मनीष कुमार ने इमरजेंसी वार्ड में दम तोड़ दिया।
जबकि प्राथमिक उपचार करने के बाद उनके पुत्र राजू कुमार एवं एक अन्य सोनू कुमार की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया। वहीं जख्मी गीता देवी, प्रियंका देवी, गुड्डी देवी एवं सीता देवी का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। घटना के बाद मृत बालक के घर में कोहराम मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृत बालक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।