बिहार में फिर एक मंत्री की कोरोना से मौत, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया शोक…

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क/ पटना सूबे की नीतीश सरकार में पंचायती राज मंत्री व जनता दल यूनाइटेड के कद्दावर नेता कपिलदेव कामत का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया है. पटना के एम्स में देर रात उन्‍होंने अंतिम सांस ली. वे करीब एक सप्‍ताह से एम्‍स में भर्ती थे। दो दिनों से उनकी स्थिति बेहद खराब थी। कपिलदेव कामत के निधन पर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई नेताओं व अन्‍य लोगों ने शोक व्‍यक्‍त किया है।

आपको बता दें कि मंत्री कपिलदेव कामत को एक सप्‍ताह पहले कोरोना संक्रमण के कारण पटना एम्‍स में भर्ती कराया गया था। वे पहले से किडनी के रोग से ग्रसित थे। उनका लगातार डायलिसिस भी किया जा रहा था। स्थिति खराब होने पर उन्‍हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। डॉक्‍टरों की टीम उनपर लगातार नजर बनाए हुए थी, लेकिन उन्‍हें बचाया नहीं जा सका।

कपिलदेव कामत 10 साल से मंत्री थे। वे बीते 40 साल से सक्रिय राजनीति में थे, लेकिन बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले कपिलदेव कामत के स्‍वास्‍थ्‍य को देखते हुए जेडीयू ने बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी मधुबनी के बाबूबरही सीट पर उनकी बहू मीना कामत को अपना प्रत्याशी बनाया है।

Share This Article