बिहार में 2 महीने का राशन मुफ्त मिलने में हो रही धांधली, तो तुरंत इस नंबर पर करें कॉल, रद्द होगा दोषी का लाइसेंस

Patna Desk
bihar-free-ration

कोरोना महामारी की वजह से बिहार सरकार और केंद्र सरकार राशन कार्ड धारकों को उनके यूनिट के अनुसार मई और जून में दो-दो महीने का गेहूं और चावल दे रही है. बता दें कि इस राशन के लिए धारक को एक रुपया भी दुकानदार को नहीं देना है. लेकिन बिहार में कोई योजना या आदेश आते ही अधिकारी लोग पैसे को खाने में जूट जाते हैं.

बिहार: अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार समाप्त, नीतीश कुमार ने कहा- यह मेरा आख़िरी चुनाव

सरकार के आदेश के बाद भी शिकायत सुनने को मिल ही गई है. उपभोक्ताओं द्वारा कम राशन देने और भुगतान लेने का आरोप कई दुकानदारों पर लगाया जा रहा है. लगातार मिल रही इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडलाधिकारी मुकेश रंजन ने अपना फोन नंबर 9473191202 जारी किया है. बोले- वाट्सऐप पर सबूत भेजें, दोषी राशन दुकानदार का लाइसेंस होगा रद्द.

बिहार में अगर फ्री राशन न मिल रहा हो तो फोन करके शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। प्रतीकात्मक तस्वीर।

एसडीओ ने बताया कि 6 जून तक मई माह का राशन मिलेगा, प्रति यूनिट 2 किलो गेहूं और 3 किलो चावल लें. इसका लाभ राशन कार्ड धारी ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए धावा दल सक्रिय है. छापामार दल भी गठित किया गया है.

राशनकार्ड होल्डर्स को 3 महीने और मिल सकता है मुफ़्त राशन, सरकार कर सकती है ऐलान! - Free Ration Scheme to labour and migrants Can Be Extended For Three Months ramvilas paswan

एसडीओ ने कहा कि निर्धारित यूनिट से राशन कम देने या पैसा लेते हुए दुकान व दुकानदार का फोटो हमें इस नंबर के वाट्सऐप पर भेज कर फोन करें. उपभोक्ता की पहचान गुप्त रखते हुए दोषी दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वार्ड 51, 52, 53 समेत कई अन्य वार्ड के कुछ उपभोक्ताओं द्वारा दुकानदार के खिलाफ शिकायत पहुंची है.

ई-पॉश मशीन नहीं लेती अंगूठे का निशान, राशन न मिलने से लोग परेशान

मालूम हो कि कोरोना संक्रमण के दौर में लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए राज्य और केंद्र सरकार मुफ्त राशन दे रही है. इसका लाभ राशन कार्ड धारी ले सकते हैं. अगर इसके लिए आपसे कोई शुल्क लिया जाए तो सीधे शिकायत दर्ज करा सकते हैं. 9473191202 नंबर पर फोन या उससे जुड़ी जानकारी वाट्सऐप कर सकते हैं.

Share This Article