फारबिसगंज में एक बार फिर बदमाशों ने दिनदहाड़े ही पुलिस को खुली चुनौती देते हुए आपराधिक वारदात को अंजाम देकर भाग खड़े हुए। मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने भीड़भाड़ वाले इलाके छुआपट्टी में सड़क के किनारे खड़े बाइक की डिक्की को तोड़कर उसमें रखे 70 हजार रुपये लेकर चंपत हो गये। पीड़ित भरगामा के कुसमौल वार्ड संख्या एक के निवासी चुल्हाय सरदार है। जिन्होंने जुम्मन चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक से 70 हजार रुपये की निकासी की थी।
पीड़ित चुल्हाय सरदार ने बताया कि एसबीआई जुम्मन चौक शाखा से पैसे की निकासी कर डालमिया के दुकान में एक मोटर की खरीददारी की। उसके बाद छुआपट्टी में कविता हार्डवेयर के पास मोटरसाइकिल खड़ी करके दुकान के अंदर समान की खरीददारी के लिए पहुंचा था। इसी क्रम में काले रंग के मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाश भी अपनी बाइक को बगल में लगाकर डिक्की को तोड़ कर पैसे निकाल ली। जबतक अगल बगल के लोग कुछ समझ पाते और बदमाशों को पकड़ पाते तबतक बाइक पर सवार होकर दोनों बदमाश भाग निकले। जिसके बाद फारबिसगंज थाना पुलिस को घटना की सूचना दी गयी। सूचना के बाद मौके पर एएसआई चंद्रप्रकाश प्रसाद, टाइगर मोबाइल रामप्रवेश कुमार, पवन कुमार और पंकज कुमार मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी है। मामले को लेकर पुलिस कई जगह छापेमारी भी कर रही है।
अररिया से रविराज की रिपोर्ट