कोरोना काल में डॉक्टरों पर अनुचित टिप्पणी कर बुरे फंसे कॉमेडियन सुनील पाल, पुलिस ने किया FIR दर्ज

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। मुंबई। मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल ने कोरोना काल में रक्षक बने डाक्टरों के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। ऐसा कर कॉमेडियन बुरी तरह फंस गए हैं। सुनील पाल के खिलाफ मुंबई के अंधेरी पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज हुई हैं। सुनील पर डॉक्टरों का मजाक उड़ाने और उनके लिए अपमानजनक शब्दों के प्रयोग का आरोप लगा है।

एसोसिएशन ऑफ मेडिकल कन्सलटेंट्स की प्रमुख डॉ. सुष्मिता भटनागर ने कॉमेडियन सुनील पाल पर मानहानि टिप्पणी को लेकर FIR दर्ज कराई है। इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने बुधवार को दी। अधिकारी के मुताबिक,’एसोसिएशन ऑफ मेडिकल कन्सलटेंट्स की प्रमुख डॉ. सुष्मिता भटनागर की शिकायत के आधार पर अंधेरी पुलिस ने मंगलवार को पाल के खिलाफ FIR दर्ज की। शिकायत के मुताबिक, पाल ने एक एंटरटेनमेंट चैनल पर एक शो के दौरान डॉक्टरों के खिलाफ कथित तौर पर मानहानिकारक टिप्पणी की।’

सुनील पाल का अपमानजनक वीडियो अब यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को कॉमेडियन ने खुद अपने पेज पर पोस्ट किया है। वीडियो में सुनील डॉक्टरों पर कोरोना की आड़ में मानव तस्करी करने का आरोप मढ़ते नजर जा रहे हैं। वीडियो में वो कहते हैं,’डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं, लेकिन 90 प्रतिशत डॉक्टरों ने बुरा स्वरूप ले लिया है और वे ढोंगी होते हैं। गरीब लोगों को कोविड के नाम पर पूरे दिन डराया जा रहा है, उन्हें यह कह कर अपमानित और प्रताड़ित किया जा रहा है कि कोई बिस्तर, प्लाज्मा, दवा नहीं है, ये नहीं है वो नहीं है।’

मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर अपनी जांच जारी रखी है। वहीं, इस वीडियो के वायरल होने के बाद कॉमेडियन सुनील पाल का एक और वीडियो वायरल हुआ हो रहा है। जिसमें वो डॉक्टर्स से माफी मांगते नजर आ रहे हैं। कॉमेडियन कहते हैं कि मेरा इरादा किसी के जज्बातों को ठेस पहुंचाना नहीं था। लेकिन, ऐसा हुआ है तो मैं तहे दिल से माफी मांगना चाहता हूं।

Share This Article