दिल्ली में भी ताउते का असर, बादल और बारिश से बदला मौसम

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- गुजरात में लैंडफॉल करने के बाद कमजोर पड़कर आगे बढ़ रहे समुद्री तूफान ताउते का असर राजधानी दिल्ली में देखने को मिला। मंगलवार को दिन भर छाए रहे बादल और हल्की बूंदाबांदी के बाद बुधवार तड़के सुबह भी दिल्ली में बारिश हुई। इसके चलते लोगों के चिपचिपी गर्मी से राहत मिली है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि राजधानी में बुधवार का दिन भीगा-भीगा रहेगा। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में मध्यम बरसात होने की संभावना है। जबकि, कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है। इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाएं भी चलने की संभावना है। मौसम की यह गतिविधि गुरुवार को भी जारी रहेगी।

वेस्ट यूपी में भारी बारिश का अलर्ट..

समुद्री तूफान ताउते का असर यूपी में भी देखने को मिलेगा। आज मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और सहारनपुर सहित विभिन्न यूपी पश्चिमी जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने वेस्ट यूपी के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। इस दौरान यहां 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ आंधी चलेगी।

Share This Article