स्थानांतरण प्रमाण (TC) के बदले में पैसा लेने पर महाविद्यालय में छात्रों ने काटा बवाल, अब करेंगे आंदोलन !

Sanjeev Shrivastava

मुकेश कुमार

पटना : राजधानी क्षेत्र के पटनासिटी स्थित कश्मीरी कोठी खादिमुल इस्लाम इंटर महाविद्यालय में अवैध वसूली का धंधा देखने को मिला। यहां छात्रों के स्थानांतरण प्रमाण (TC)  और सर्टिफिकेट देने के एवज में छात्रों से जबरन मोटे पैसे वसूले जाने का मामला सामने आया हैं।

दरअसल पटनासिटी स्थित कश्मीरी कोठी खादिमुल इस्लाम इंटर महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों और उनके परिजनों ने विद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया। छात्रों और परिजनों ने विद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि, किसी भी महाविद्यालय में सार्टिफिकेट देने के एवज में पैसे देने का प्रावधान नही है। लेकिन इस इंटर महाविद्यालय में छात्रों से सर्टिफिकेट के देने के एवज में जबरन पैसे वसूले की जा रही है। जिससे नाराज छात्रों ने हंगामा किया।




कश्मीरी कोठी खादिमुल इस्लाम इंटर महाविद्याल में छात्रों का प्रदर्शन

 वहीं इस मामले को लेकर छात्रों ने सिटी अनुमंडलाधिकारी राजेश रौशन को लिखित आवेदन देकर मामले की जांच करने की मांग की थी। इसके बावजूद भी इंटर महाविद्यालय के प्राचार्य की मनमानी से सर्टिफिकेट देने के एवज में जबरन पैसे की उगाही की जा रही है। इधर नाराज छात्रों के परिजनों का कहना था कि इंटर महाविद्यालय पर अगर कोई कार्यवाही नही होती है तो मजबूरन सड़क पर उतर कर महाविद्यालय के खिलाफ़ आंदोलन किया जाएगा।

Share This Article