NEWSPR डेस्क। सदर प्रखंड के फेसर में हिन्दुस्तान सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को फेसर बाजार स्थित ऐशियन हेरिटेज स्कूल केंद्रों पर किया गया जहां कोरोना को देखते हुए सभी छात्रों को दो- दो फिट की दूरी पर बिठाया गया।
तीन से चार पाली में परीक्षा का आयोजन किया गया जहां सभी छात्र मास्क लगा कर परीक्षा केंद्र पर पहुँचे थे। प्रतियोगिता में हर पंचायत के विभिन्न स्कूल व कालेजों के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया और दिमागी मशक्कत कर प्रतिभा को उजागर किया।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 10 स्कूल व कालेज के 575 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक विद्यार्थी शामिल हुए। जिसमें 27 अनुपस्थित रहे। दो वर्गों के प्रश्नपत्र अ व ब सैट में थे और उनमें धर्म, महापुरुष, संस्कृति, विज्ञान, साहित्य, इतिहास, भूगोल, राजनीति, संक्षिप्त अक्षर, स्थानीय तथा समसामयिक विषयों पर 1-1 अंक के 50 प्रश्न पूछे गए।
संचालित कर रहे अभिषेक तिवारी व शिक्षक पीयूष कुमार ने बताया कि परीक्षा हॉल में सभी छात्र मास्क लगाकर आये थे दो -दो फिट की दूरी पर बैठाई गई थी परिक्षा तीन चार पाली में हुआ प्रतियोगिता का परिणाम अगला रविवार 13 दिसम्बर को होगा इस मौके पर शिक्षक हेमन्त सिंह,बालमुकुंद तिवारी, चंदन तिवारी,मोनू कुमार और सुबोध दुबे मौजूद थे।