NEWSPR डेस्क। गोपालगंज में बाइक सवार युवक से लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले दो कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किया गए अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा, छह जिंदा कारतूस, चाकू, लूटी गई बाइक, दो पैकेट नेपाली चरस और 3 मोबाइल भी बरामद किया है। यह करवाई श्रीपुर ओपी पुलिस के माधोपुर कुर्मी टोला में की है।
हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने बताया कि बीते 12 सितंबर को पंचदेवरी के जमुनहा बाजार के पास बाइक सवार सचिन कुमार और बिट्टू राम को चाकू मारकर उनके पास रखे 20 हजार रुपये लूट कर ली गई थी। इस लूटपाट की वारदात के बाद पुलिस ने छापेमारी शुरू की और छापामारी के दौरान पुलिस ने श्रीपुर ओपी के सवनाही पट्टी निवासी कुख्यात टुन्ना साईं और कुख्यात जफर इमाम को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किया गए अपराधियों के ऊपर पूर्व में भी कई अपराधी मामले दर्ज है। नरेश कुमार ने बताया कि इन अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा, एक मोटरसाइकिल, 3 मोबाइल फोन, 6 जिंदा कारतूस, लुटे हुए 7 हजार रुपये, नेपाली चरस के 2 पैकेट भी बरामद किया गया है। पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर उन्हें जेल भेज रही है।
गोपालगंज से मंजेश मिश्रा की रिपोर्ट…