NEWSPR डेस्क। बिहार में वैशाली जिले के गोरौल थाने स्थित वभनटोली गांव में एक विवाहिता को ससुराल वालों ने कुर्सी से बांधकर केरोसिन उड़ेल फिर जिंदा जला दिया. वही मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतका की उम्र 30 वर्षीय खुशबू देवी गांव के सोनू कुमार की पत्नी थी. पहले पति की मौत के बाद तीन साल पहले उसने सोनू से दूसरी शादी की थी. बताया जा रहा है की ससुराल वालों उसके मायके से पैसा मांगते थे. घटना की सूचना पर पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर के सदर अस्पताल भेजा दिया.
आपको बता दे कि मृतका की मां वैशाली जिला के देसरी के धर्मपुर निवासी कलवा देवी ने ससुराल वालों पर रुपये के लिए जलाकर मार डालने का आरोप लगाया है. पति के अलावा दो जेठ, एक गोतनी व ससुर के खिलाफ गोरौल थाने में हत्या की FIR दर्ज कराई है.
वही थानाध्यक्ष ने बताया है की कमरे में महिला की जली हुई लाश मिली थी जिसको लेकर आगे कार्रवाई की जाएंगी. फिलहाल सभी आरोपी घर छोड़कर फरार है. मामले की पुलिस छानबीन में जुटी है।