नालंदा के करायपरशुराय थाना क्षेत्र के छितरबीघा गांव में शराब कारोबारी के घर में शराबियों ने आग लगा दी, जिससे दो लोग जख्मी गए।आग की लपटों को देखकर ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई। किसी तरह से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। ग्रामीणों का कहना है कि बिहार में शराबबंदी के बावजूद महादलित टोला में शराब का कारोबार फल-फूल है। शराब कारोबारी के घर संध्या होते ही शराब पीने वालों का मेला लग जाता है।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के नशेड़ी शराब पीने के लिए गांव में पहुंचे थे। शराब पीने के बाद नशेड़ियों ने बीडी पीने को लेकर माचिस की मांग। माचिस नहीं देने पर नशेड़ियों ने तू तू मैं मैं करना शुरू करते हुए मारपीट किया। इसी से गुस्साये नशेड़ियों ने घर में तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी। जिससे घर के अंदर रखे हजारो रुपए का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि शराबबंदी के बावजूद शराब का कारोबार बदस्तूर जारी है।पुलिस अधीकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानवीन में जुट गई है।