NEWSPR डेस्क। बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी पहुचे मोतिहारी के अरेराज स्थित प्रशिद्ध बाबा सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर ।पंचमुखी मनोकामनपुरक सोमेश्वरनाथ महादेव को जलाभिषेक कर किया पूजा अर्चना व मंगलकामना किया ।पूजा अर्चना के उपरांत केसरिया विधायक शालनी मिश्र सहित कार्यकर्ताओ द्वारा पुष्पगुक्ष,बुके व मंदिर का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।वहीं आमलोगों द्वारा अनुमंडल क्षेत्र के एक मात्र डिग्री कालेज एसएसएसजी की दयनीय शिक्षा व्यवस्था की सुधार व संस्कृत कालेज की स्थिति की सुधार की मांग किया गया ।
मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि बिहार के शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित है ।कालेज की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए सरकार भारी मात्रा में शिक्षकों की नियुक्ति कर रही है ।अगर कालेज के शिक्षा व्यवस्था में कोई गड़बड़ी है तो उसकी लिखित शिकायत करे ।गड़बड़ी करने वाले के विरुद्ध कड़ी करवाई की जाएगी ।स्कूल कालेज की व्यवस्था को सुधारने के लिए आम लोगो को भी जागरूक होना पड़ेगा ।वही शिक्षा विभाग में मोतिहारी जिला में बच्चों के खिलौना के नाम पर हुए घोटाला के 26 लाख की घोटाला पर की बात पूछने पर शिक्षा मंत्री श्री चौधरी ने बताया कि जांच की जा रही ।जांच में साक्ष्य मिलने पर दोषी पर कड़ी करवाई की जाएगी ।
बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने बुधवार की सुबह मोतिहारी जिला के अरेराज स्थित प्रशिद्ध पंचमुखी बाबा सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में बैदिक मंत्रोचारण के बीच जलाभिषेक कर पूजा अर्चना किया गया गया .मंदिर गेट पहुचते ही केसरिया विधायक शालनी मिश्र ,जदयू नेता यतीन्द्र कश्यप,मिथलेश सिंह,देशबंधु सिंह,साकेत सिंह ,जिला अध्यक्ष रतन पटेल सहित कार्यकर्ताओ द्वारा पुष्प गुक्ष ,बुके,मंदिर का प्रतीक चिन्ह,अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया ।मौके पर एएसपी अभिनव धीमान, एसडीओ संजीव कुमार,डीईओ संजय कुमार,इंस्पेक्टर,उपेंद्र कुमार , सरफराज अहमद,बीडीओ अमित कुमार पण्डेय,सीओ पवन कुमार झा सहित कई लोग मौजूद रहे।