मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग ने ट्रक से लाखों की शराब किया जब्त, चालक गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुज़फ़्फ़रपुर में पंचायत चुनाव को लेकर लगातार शराब माफिया जिले में सक्रिय हैं। हर दिन शराब की बड़ी खेप दूसरे प्रदेशों से मंगाई का रही है। पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम लगातार कार्रवाई भी कर रही है। बावजूद इसके शराब की खेप के आने का सिलसिला नहीं थम रहा है. ताज़ा मामला सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही का है। जहां से उत्पाद विभाग की टीम ने राजस्थान नम्बर ट्रक से लाखों की शराब जब्त की है। मौके से ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार चालक से पूछताछ की जा रही है। जब्त शराब की गिनती करने की कवायद की जा रही है। सम्भावना जताई जा रही है की लग्भग सैंकड़ो कार्टन शराब लोड है। जिसकी कीमत लाखो की बताई गई है. वहीं मौके से फरार हुए स्थानीय धंदेबाजो की पहचान की जा रही है.

उत्पाद अधीक्षक संजय राय ने बताया की अहले सुबह गुप्त सूचना मिली थी गोबरसही में शराब की खेप अनलोड होने वाली है। उत्पाद सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई। टीम को देखते ही मुख्य शराब माफिया फरार हो गए। जबकि ट्रक का चालक पकड़ा गया। कार्टन के नीचे शराब की पेटी को छुपाकर रखा गया है। जब्त ट्रक और शराब को आबकारी थाना पर लाकर अब गिनती की जाएगी।

Share This Article