वाहन चेकिंग के क्रम में बेगूसराय कि ओर जा रहे बोलेरो पिकअप वाहन पर लदे जेन सेट के अंदर से भारी मात्रा में अवैध बिदेशी शराब बरामद, पुलिस को देख ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर हुआ फरार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में श्रीकृष्ण सेतू के एप्रोच पथ लालदरवाजा के समीप बने पुलिस पिकेट के पास पीकअप पर लदा डीजी जेनरेटर सेट से भारी मात्रा में पुलिस ने विदेशी शराब जब्त किया. हालांकि चालक व कारोबारी दोनों भाग निकले. वाहन जेनरेटर सेट में विदेशी शराब छिपाकर मुंगेर से बेगुसराय अथवा खगड़िया जिला ले जाया जा रहा था.

बताया जाता है कि गुरुवार को परिवहन विभाग की टीम पुल पर ओवर लोड वाहनों के खिलाफ अभियान चला रही थी. इसी दौरान एक पीकअप वाहन पर बड़ा डीजी जेनरेटर सेट लदा पकड़ा. ओवरलोड होने के कारण वाहन को लालदरवाजा के पास पुलिस पिकेट के पास खड़ा कर दिया. जबकि वाहन पर सवार चालक सहित दो लोग थे. जो यह कह कर चला गया सुबह में फाइन कटायेगे.

गुरुवार की शाम पुलिस अधीक्षक जगुनाथरेड्डी को किसी ने सूचना दिया कि पीकअप पर जो जेनरेटर सेट लदा है उसमें विदेशी शराब छिपा कर मुंगेर से बेूसराय ले जाया जा रहा था. एसपी ने निर्देश पर कोतवाली पुलिस जब वहां पहुंच कर डीजी सेट को खोला तो दंग रह गया. क्योंकि उसमें इंजन के बदले विदेशी शराब का कार्टून भरा हुआ था. जिसे पुलिस कोतवाली ले आई. डीजी सेट से लगभग 500 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ है.

कोतवाली थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि वाहन जांच के दौरान पिकअप वाहन से छुपा कर ले जाया जा रहा भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया गया है. वाहन पर दर्ज नंबर के अनुसार वाहन मालिक की पहचान कर उसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. फिलहाल पुलिस परिवहन विभाग के सहयोग से वाहन नंबर के आधार पर वाहन मालिक की पहचान करने में जुटी है.

Share This Article