NEWSPR डेस्क। पटना में अपराधी बैखौफ हो गये हैं। घटना बिहटा थाना इलाके की है। यहां अपराधियों ने एक मुखिया पति को गोलियों से भून दिया है। मनेर के बांक पंचायत के मुखिया पति पिंटू कुमार नरहन्ना गांव से गनौरिया होते हुए कन्हौली की तरफ लौट रहे थे। बाइक सवार अपराधियों ने कार को ओवरटेक करने के बाद युवक और कार चालक को गोली मार दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेज दिया। मामले की छानबीन में जुट गई है। वारदात से आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल मचाया। अपराधियों की गिरफ्तारी और परिवार की सुरक्षा की मांग की। बिहार में अगले महीने पंचायत चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में इस वारदात को पंचायत चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
पटना में अपराधियों ने मुखिया पति और ड्राइवर को मारी गोली, बाइकसवार अपराधियों ने कार को ओवरटेक कर दिया घटना को अंजाम
