पटना में डिप्टी सीएम ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित, गाधी जयंती पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि, सेवा और समर्पन अभियान के तहत बीजेपी ने किया कार्यक्रम

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना के श्री कृष्णपुरी पार्क में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में सेवा एवं समर्पण अभियान के तहत कोरोना योद्धा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि महात्मा गांधी ने शारीरिक कल्याण और स्वस्थ वातावरण के लिए सफाई और स्वच्छता को महत्वपूर्ण अंग माना था। बेहतर साफ-सफाई और स्वच्छता से ही भारत के गांवों एवं शहरों को आदर्श बनाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की वैश्विक परिस्थिति से भारत और बिहार भी अछूता नहीं रहा। ऐसे समय भी आए जब संक्रमण के कारण पिता के शव को पुत्र भी छू नहीं सकता था, उस कठिन दौर में हमारे सफाई कर्मियों ने मार्गनिर्देशिका के अनुरूप ऐसे दिवंगत लोगों को सद्गति दिलाई। निश्चित रूप से स्वच्छता और साफ सफाई में लगे हमारे सफाई कर्मचारी सम्मान के पात्र हैं। भारतीय जनता पार्टी ने सेवा और समर्पण अभियान के तहत आज इन योद्धाओं का सम्मान किया है, मैं ऐसे सभी कोरोना योद्धाओं का हार्दिक अभिनंदन करता हूं।

उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि स्वच्छता कोई एक व्यक्ति का काम नहीं है। इसे सभी लोगों को स्वयं स्वच्छता दूत बनकर जीवन शैली में शामिल करना चाहिए। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने गांधी जी के दर्शन एवं विचारों को धरातल पर उतारते हुए 01 अक्टूबर से स्वच्छ भारत मिशन- शहरी 2.0 एवं अमृत मिशन 2.0 का शुभारंभ किया है। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद के सिद्धांतों और अंत्योदय को अंगीकृत कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प को पूरा करेंगे तथा समाज और सरकार के सहयोग से स्वच्छ भारत, कचरा मुक्त भारत और आत्मनिर्भर भारत के सपनों को हम साकार करेंगे।

इस अवसर पर पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि साफ-सफाई और स्वच्छता समाज के प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है। सामाजिक सहभागिता और जागरूकता से स्वच्छ भारत अभियान के संकल्प को पूरा करने में हम निश्चित रूप से कामयाब होंगे।

इस अवसर पर भारतीय किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजकुमार चाहर, वरिष्ठ नेता एवं प्रख्यात चिकित्सक डॉ० गोपाल प्रसाद सिन्हा, जद-यू के प्रवक्ता डॉ० अजय आलोक, ने भी इस अवसर पर गांधी जी के विचारों एवं दर्शन का उल्लेख किया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री अरविंद कुमार सिंह, प्रदेश भाजपा के प्रशिक्षण प्रभारी श्री मृत्युंजय झा, प्रदेश किसान मोर्चा के श्री रविंद्र कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अभिषेक बंटी, श्री हेमेंद्र कुमार हेमू, श्री आशुतोष आनंद, श्री अतुल आनंद, श्री विनोद कुमार सहित भाजपा के मंडल अध्यक्ष एवं भारी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

Share This Article