पटना में तेजस्वी यादव व मीसा भारती पर पांच करोड़ की ठगी का केस, पैसे लेकर टिकट नहीं देने का आरोप

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के पटना से यह बड़ी खबर है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वीस यादव तथा उनकी बहन व राज्यवसभा सदस्यब मीसा भारती पर पटना के कोतवाली थाना(Kotwali Police Station,Patna) में ठगी का मुकदमा दर्ज किया गया है। उनपर बीते लोकसभा चुनाव (Lok Shabaha Election) में पैसे लेकर टिकट नहीं देने का आरोप लगाया गया है।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हुए मुकदमे को राजद ने साजिश बताया है। उन्होंने खुद भी कहा है कि ऐसी साजिश कोई नई बात नहीं है। मेरे पिताजी लालू प्रसाद के समय से ही पूरे परिवार के खिलाफ साजिश होती रही है। तो वहीं उघर, पार्टी के प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि लालू प्रसाद खुद भी ऐसे ही लोगों की साजिश के शिकार हुए हैं। अब नेता प्रतिपक्ष की बढ़ती लोकप्रियता लोगों को खटकने लगी है। लेकिन हम लोगों को न्यायिक प्रक्रिया पर भरोसा है। कुछ लोग राजनीतिक लड़ाई हारने लगते हैं तो ऐसे ही प्रपंच का सहारा लेते हैं।

तेजस्वी यादव और मीसा समेत कुल छह लोगों को आरोपि बताया गया: सुप्रीम कोर्ट के वकील और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के नेता संजीव कुमार सिंह ने राजद नेता व कांग्रेसी नेताओं पर रुपये लेकर लोकसभा के दो टिकट नही देने और ठगी करने का आरोप लगाते हुए पटना सीजेएम कोर्ट में परिवाद मुकदमा दायर किया था।
कांग्रेस नेता व अधिवक्ताु संजीव कुमार सिंह ने पटना के मुख्यय न्याोयिक दंडाधिकारी की अदालत (CJM Court, Patna) में 18 अगस्त को आरजेडी नेता तेजस्वी-मीसा के साथ ही कांग्रेस के विधायक मदनमोहन झा, कांग्रेसी नेता व पूर्व विधायक सदानंद सिह, कांग्रेसी नेता शुभानंद मुकेश और कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौर पर कोतवाली थाने में केस दर्ज किया गया है।

Share This Article