नवगछिया के रंगरा में, किसान की गला घोंट, लाठी-डंडे व धारदार हथियार से की हत्या

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर जिला के पुलिस जिला नवगछिया इस वक्त की सबसे बड़ी सनसनीखेज खबर सामने आई है. जहां रंगरा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत जहांगीरपुर बैसी पंचायत के साधोपुर गांव में आज देर रात्रि अपराधियों ने एक किसान की गमछे से गला घोंट, धारदार हथियार व लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिए हैं. मृतक किसान चुल्हो मंडल के पुत्र सुरो मंडल उर्फ सुरेश मंडल (60) बताया जा रहा है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गई है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक सिरो मंडल साधोपुर गांव के पीछे रिंग बांध स्थित अपने बासा पर सोए हुए थे.

जहां देर रात 4-5 की संख्या में आए अपराधियों ने बासा पर सो किसान को उठाकर घिसटते हुए कुछ देर ले जाकर गले में गमछे की फांसी लगा कर धारदार हथियार व लाठी-डंडे से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि जिस समय अपराधियों द्वारा सुरो मंडल को उठा कर ले जाया जा रहा था वहां बासा पर सुरो के साथ गांव के हीं दो अन्य लोग भी थे. जहां सुरो को ले जाने की विरोध करने पर उन दोनों ग्रामीणों व अपराधियों के बीच भिड़ंत में उठा-पटक भी चला था. जिसमें दोनों ग्रामीणों बचाव करने में चोटिल भी हुए हैं. घटना का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है.

ग्रामीणों की माने तो सुरों मंडल किसी जमींदार का करीब 20 बीघा जमीन की जुताई-बुआई वर्षों पहले से करते आ रहे हैं. जिस जमीन पर वहां के कुछ अपराध प्रवृत्ति के लोग चढ़ा-उतरी कर जमींदार से उस जमीन को लिखवाना व कब्जा करना चाह रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही रंगरा पुलिस के साथ वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. कुछ लोगों को पुलिस अपने गिरफ्त में लेकर पूछताछ भी कर रही है.

Share This Article