IN SIDE STORY:- पवित्र प्यार, मृत प्रेमिका से उसी के अंतिम संस्कार में प्रेमी ने किया शादी, बोला जिंदगी भर दूसरा शादी नहीं करूंगा

Patna Desk

NEWSPR DESK- कहां जाता है प्यार करने वाले ना तो जात देखते हैं ना मजहब और प्यार दिल से अगर किया जाए तो उसी के लिए जीना और उसी के लिए मरना एक मिसाल बन जाता है जैसे हीर रांझा लैला मजनू यही कहानी एक सच्चाई प्रेम कहानी पर आधारित है आपको बता दें कि इस सवाल का जवाब तो कई लोग दे देंगे लेकिन इससे निभाने की ताकत सिर्फ गिने-चुने लोगों में ही होती है।

 

आजकल का प्यार सिर्फ दिखावा के लिए बन गया है सच्चा प्यार की परिभाषा अगर देखना और पढ़ना है तो इस खबर में देखिए और पढ़िए की एक जमाना था जब प्रेमी और प्रेमिका सात जन्म साथ निभाने की कसमें खाते थे लेकिन अब यह रिश्ता 7 महीने या 7 साल भी नहीं चल पाती है और किसी एक पार्टनर से धोखा देने के बाद एक दूसरे को छोड़ देते हैं।

 

ऐसा ही कहानी आपको हम बताने जा रहे हैं जिसने सच्चे प्रेम की नई मिसाल पेश की है इस शख्स को अपनी प्रेमिका से इतना प्यार है कि उसके मौत को गले लगाने के बावजूद उसका प्यार कम नहीं हुआ इतना ही नहीं उसने अपनी प्रेमिका से शादी रचा कर अपने प्यार को हमेशा के लिए अमर कर लिया तो चलिए इस अजब प्रेम की गजब कहानी के बारे में आपको बताते हैं।

 

इस अनोखी प्रेम कहानी की चर्चा एक मिसाल बना हुआ है और जगह-जगह इसकी चर्चा हो रही है आपको बता दें कि मोरी गांव के रहने वाले 27 वर्षीय बिटुपन तमोली को चपरमुख के कछुआ गांव की 24 वर्षीय प्रार्थना बोरा से बेइंतहा प्यार हुआ था फिर अपनी अंतिम सांसे तक नहीं बिट्टू और प्रार्थना का कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था दोनों ने साथ जीने और साथ मरने की कसमें भी खाई थी।

 

प्रेमी ने निर्णय लिया कि वह अपनी मृत प्रेमिका से शादी करेगी उसकी आखिरी इच्छा भी पूरी करेगी बस फिर क्या था प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के अंतिम संस्कार में उससे शादी कर ली इस दौरान शादी की सभी रस्मों को निभाया गया इस भावुक नजारा को देखकर हर किसी की आंखें नम हो रही थी इतना ही नहीं प्रेमी ने इस दौरान यह भी प्रण लिया कि वह जिंदगी भर अपने मृत प्रेमिका संग वफादार रहेगा और दूसरी शादी नहीं करेगा।

Share This Article