सुलतानगंज में विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर मारपीट और छेड़खानी का लगाया आरोप

Patna Desk

भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर डोमासी टोला की रहने वाली झुमरी देवी ने अपने पति विशाल मल्लिक, ससुर नेपाली मल्लिक, सास शोभा देवी और ननद राधा देवी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं.झुमरी देवी का कहना है कि शादी के कुछ ही दिनों बाद ससुराल पक्ष के सभी लोग उनके साथ मारपीट करने लगे।

घरेलू कलह बढ़ने पर उनके मायके और ससुराल वालों के बीच आपसी सहमति से तलाक भी हो गया तलाक के एक महीने बाद उनके पति विशाल मल्लिक मायके आए और परिवार वालों से माफी मांगते हुए भरोसा दिलाया कि वह अब झुमरी देवी के साथ अच्छा व्यवहार करेंगे। विश्वास करते हुए परिजनों ने उन्हें फिर से ससुराल भेज दिया।शुरुआत में सब कुछ सामान्य रहा लेकिन कुछ ही दिनों बाद फिर से मारपीट शुरू हो गई। झुमरी देवी ने यह भी आरोप लगाया कि जब उनके पति घर पर नहीं रहते तब उनके ससुर नेपाली मल्लिक उन्हें गंदी-गंदी गालियाँ देते हैं और छेड़खानी करने का प्रयास करते हैं।झुमरी देवी ने मामले को लेकर स्थानीय थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share This Article