सुल्तानगंज में सरकार के गाइडलाइन को उल्लंघन करते हुए शिक्षक ने मुखिया प्रत्याशी का कर रहे है चुनावी प्रचार प्रसार, वीडियो हुआ वायरल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सुल्तानगंज प्रखंड में पंचायत चुनाव में शिक्षकों द्वारा प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार सरकार के गाइडलाइन का उल्लंघन का मामला प्रकाश में आया है। वहीं इस मामले में नवादा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी चांदनी कुमारी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सचिव राज्य निर्वाचन आयोग बिहार सरकार एवं निर्वाची पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर शिकायत किया है, कि सरकारी शिक्षक प्रभाकर कुमार पिता स्व.विकास मंडल ग्राम कशमाबाद थाना सुल्तानगंज जिला भागलपुर जो मध्य विद्यालय गंगटी में सहायक शिक्षक पद पर पदस्थापित हैं.

जो दिनांक 22 नवंबर 2021 को अपनी पत्नी बंदना रानी मुखिया के पद के लिए नामांकन ग्राम पंचायत नवादा प्रखंड सुल्तानगंज जिला भागलपुर में दिया है । जिसमें प्रभाकर कुमार सरकारी शिक्षक होते हुए गले में फूल माला पहन कर लोगों को समझाते हुए भीड़ में देखी गई । जिसका वीडियो एवं फोटो उपलब्ध कराते हुए प्रभाकर कुमार शिक्षक के ऊपर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग करने की बात कही। पदाधिकारी ने दिए गए फोटो वीडियो पर उचित जांच करते हुए कानूनी कार्रवाई की बात कही गई.

भागलपूर से शयामानंद सिह रिपोर्ट…

Share This Article