जाम से मुक्ति दिलाने के अभियान में पटना कमिश्नर और कलेक्टर पैदल निकले सड़कों पर, जानिये क्या हैं मामला

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। पटना को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू कर दिया हैं और उसी को लेकर राजधानी को जाम से निजात दिलाने के लिए आज प्रमंडलीय आयुक्त और जिलाधिकारी खुद सड़क पर उतर आए।

लम्बे समाय से लग रहे जाम को लेकर लगातार मिल रही खबरों के बाद उच्च अधिकारियों ने कई बार बैठकों का दौर चलाया, लेकिन नतीजा सिफर ही निकला और अब राजधानी को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए खुद प्रमंडल आयुक्त संजय अग्रवाल और डीएम कुमार रवि ने अभियान चलाया और पहले दिन खुद महाअभियान का हिस्सा बने और निकले पटना की सड़कों पर।

आपको बता दे कि पटना के तीनअतिव्यस्त इलाके में चल रहा जिला प्रशासन का डंडा जिसमे बोरिंग रोड ,स्टेशन रोड और कंकड़बाग शामिल हैं। इन तीनो इलाकों में अतिक्रमण हटाने को लेकर एक सप्ताह के लिए महा अभियान चलाया जा रहा हैं। महाअभिायन शुरू करने को लेकर सबसे पहले बोरिंग रोड में वाहनों की चेकिंग शुरू की गई। इसके बाद यह अभियान कंकड़बाग और स्टेशन रोड में भी चलाया गया। अतिक्रम हटाने की मुहिम में कई अवैध रेस्टूरेंट और सड़क किनारे लगे छोटे-मोटे दुकानों को भी हटाया गया।

वहीं रोड साइड में गलत तरीके से खड़े वाहनों के चालान भी काटे गए और उनसे जुर्माना भी वसूला गया। इस दौरान दोनो वरीय अधिकारी पटना की सड़क पर पैदल ही निकल पड़े। दोनों अधिकारियों को देखकर अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया।

Share This Article