राजधानी में एक गालीबाज दारोगा, नेता को देखते ही देने लगा गाली, देर रात तक चलता रहा थाने में ड्रामा…

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। राजधानी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ एक दारूबाज दारोगा ने जदयू नेता को देखते ही लाल पीला होने लगा और गाली देना शुरू कर दिया. इसके बाद जदयू नेता ने लिखित शिकायत थाने में दर्ज करा दी। थानाध्यक्ष ने साफ कहा है कि मैं खुद इस मामले की जांच कर रहा हुआ और इसमें जो भी दोषी पाएं जायेंगे उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी के मुताबिक पटना जिले के धनरूआ प्रखंड के जदयू अध्यक्ष शुक्रवार की देर रात धनरूआ बाजार स्थित जदयू चुनाव कार्यालय के पास खड़े थे। तभी जीप में बैठा धनरूआ थाना में पदस्थापित दारोगा राजेश कुमार यादव गाली देने लगा। जदयू नेता दारोगा की इस हरकत से अवाक रह गए। बाद में जदयू कार्यकर्ता जब जीप की तरफ दौड़े तो दारोगा वाहन तेज कर वहां से निकल लिया।

इसके तुरंत बाद जदयू नेता ने लिखित शिकायत थाने में दर्ज करा दी। पुलिस के वरीय अधिकारियों को फोन भी किया गया। इस घटना की सूचना मिलते ही मसौढ़ी के अंचल निरीक्षक राम कुमार धनरूआ थाना पहुंच गए और थानेदार को इंस्पेक्टर को बुलाने का निर्देश दिया। थानेदार के निर्देश के बावजूद दारोगा राजेश कुमार यादव काफी देर बाद थाने पहुंचा।

वहीं दूसरी तरफ जदयू के काफी कार्यकर्ता थाने में जुट कर हंगामा करने लगे जिसके काफी देर बाद दारोगा राजेश कुमार यादव आये तो उन्हें ब्रेथ एनालाइजर से अल्कोहल की जांच की गई, जिसमें शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई।

Share This Article