वेब सीरीज ‘आश्रम-2’ घिरी विवादों में, निर्देशक के गिरफ्तारी की होने लगी मांग

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। आश्रम वेब सीरीज की पहला सीजन हिट होने के बाद आश्रम-2 को ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर रिलीज़ किया गया। प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज ‘आश्रम’ जैसे ही लोगों के बीच आया ये विवादों में घिर गया। ये पहली बार नहीं हैं जब प्रकाश झा की फिल्मे विवादों में घिरी हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया और काफी भला-बूरा भी कह रहे हैं। लोगों का मानना है कि इस सीरीज के जरिए हिंदू आस्था, साधु-संतों के खिलाफ षड्यंत्र रचा गया है।

लोगों का अब करणी सेना ने अपना बयान जारी किया हैं और कहा है कि इस सीरीज ने सहिष्णुता की सभी सीमाओं को लांघ दिया है। इसके लिए किसी भी सूरत में प्रकाश झा को मांफ नहीं किया जाना चाहिए।

आपको बता दे कि आश्रम वेब सीरीज का अब तक दो सीजन आ चुका है और आलोचकों के निशाने पर है। आपको बता दे कि बुधवार को सोशल मीडिया पर यूजरों ने हैश-टैग शर्मकरोप्रकाश_झा के साथ उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

भानू साहू नाम के यूजर ने अपने ट्विटर अकाउंट से प्रकाश पर निशाना साधते एक पोस्टर शेयर किया। जिसमें आश्रम को बैन करने की मांग की हैं। वो करनी सेना को स्पोर्ट करते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं ‘जनता की आवाज’ नाम के एक यूजर ने तो पोल करवा लिया। जिसमें अधिकांश लोग करनी सेना के समर्थन में नजर आएं। यूजर ने लिखा, प्रकाश झा द्वारा बनाई गई वेब सीरीज के जरिए हिंदुओं की छवि खराब करने का प्रयास किया गया है इसलिए करणी सेना द्वारा प्रकाश झा पर FIR दर्ज की गई है ।

Share This Article