लॉकडाउन में लोग घरों में पी रहे काढ़ा और बिहार में खुलेआम हो रहा तमंचे पर डिस्को

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। एक ओर लॉकडउन में लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं। घरों में लोग तमाम एहतियात के बीच काढ़ा, विटामिन सी और इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए तमाम उपाय कर रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर से बचे रहने और जो कोरोना पॉजिटिव हैं वे इस जंग को जीतने में लगे हुए हैं। वहीं बिहार के भोजपुर में खुलेआम तमचे पर डिस्को हो रहा है।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद बिहार में एहतियात और सरकार की सख्ती की पोल खुल गई है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक शादी समारोह में अच्छी खासी भीड़ जुटी है और बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग लोग समारोह में शरीक हो रहे हैं। बात यहीं तक खत्म नहीं होती है।

एक युवक शादी समारोह हाथ में पिस्टल लिए बार डांसर के साथ डांस करने लगा। डांसर को भी उसने पिस्तौल दे दिया। युवक ने पिस्तौल से कई राउंड फायरिंग भी की। बताया जा रहा है कि घटना आरा जिला मुख्यालय के सदर प्रखंड के एक गांव का है। वीडियो सामने आने पर पुलिस ने जांच के बाद जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने की बात कही है।

Share This Article