छात्रों से पैसे वसूलने के मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने की जांच, प्रैक्टिकल परीक्षा के नाम पर लिया जा रहा था पैसा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खगड़िया में विद्यार्थियों से पैसे लेने के वीडियो वायरल मामले की जांच के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पहुंचे। मामला जिले के बेलदौर प्रखंड मुख्यालय से सटे गांधी इंटर विद्यालय का है। जहां शिक्षक संतोष कुमार विद्यार्थियों से प्रैक्टिकल के नाम पर पैसे ले रहे है। जिसका वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो की जानकारी जब प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार त्रिवेदी को मिली तो वो गांधी इंटर विद्यालय पहुंचे। अजय कुमार ने आरोपी शिक्षक से पूछताछ की।

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार त्रिवेदी ने बताया कि बच्चों से विद्यालय का सालाना ड्यू डेट का बकाया रुपया लिया जा रहा था। किसी शरारती तत्व ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। उसका वास्तविक साक्ष्य नहीं दिखाने पर आरोपी शिक्षक के ऊपर कार्रवाई की जाएगी।

खगड़िया से राजीव कुमार की रिपोर्ट

Share This Article