जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में ई-केवाईसी में तेजी लाने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

Patna Desk

कैमूर जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में आज समाहरणालय में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला आपूर्ति की स्थिति पर गहन समीक्षा की गई। जिसमें ई-केवाईसी और राशन वितरण के मामलों को प्रमुखता से उठाया गया।ई-केवाईसी में राज्य में दूसरे स्थान पर मिली प्रशंसा समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि जिले में ई-केवाईसी का अनुपालन 82.20% है, जो पूरे राज्य में दूसरा स्थान है।

इस पर जिलाधिकारी सावन कुमार ने प्रशंसा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि शेष लाभुकों की ई-केवाईसी प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी की जाए। उन्होंने ई केवाईसी के मामले में सबसे खराब प्रदर्शन वाले प्रखंड अधौरा और रामगढ़ को जल्द से जल्द लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया।सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को इस कार्य को इस माह के अंत तक शत-प्रतिशत करने का आदेश दिया गया है।जिलाधिकारी सावन कुमार ने आधार सीडिंग 100% पूरा करने और परख एप से हर माह प्रखंड के कुल शॉप का 25% दुकानों का निरीक्षण करने का निर्देश सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी तथा जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिया। अभी आधार सीडिंग 99.38% है। शेष 0.63 % को पूरा करने का निदेश दिया गया है। आधार सीडिंग में भभुआ और चैनपुर की प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने इसे भी जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। विदित है की परख ऐप के माध्यम से जन वितरण प्रणाली की दुकानों का निरीक्षण सभी स्टेटहोल्डर के द्वारा किया जाता है। समीक्षा के दौरान पाया गया कि विगत माह में 867 पीडीएस दुकानों के विरुद्ध 205 दुकानों का निरीक्षण परख ऐप के माध्यम से किया गया है जिसमें 19 दुकानदारों के विरुद्ध स्पष्टीकरण भी जारी किया गया है।

राशन कार्डों का ससमय वितरण और अनुपयुक्त कार्डों की निरस्तीकरणबैठक में राशन कार्ड से संबंधित मामलों की भी समीक्षा की गई। जिसमें पाया गया कि प्रपत्र क और प्रपत्र ख से संबंधित लंबित आवेदनों की संख्या अधिक है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को इन लंबित आवेदन को त्वरित गति से निष्पादित करने का निर्देश दिया ताकि पात्र लाभुकों को समय पर अनाज मिल सके।राशन कार्डधारियों को अनाज के वितरण की स्थिति की भी समीक्षा की गई। जिसमें यह पाया गया कि जनवरी माह में अब तक 77% वितरण हो चुकी है, जो अपेक्षाकृत संतोषजनक है। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को समय पर अनाज का शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करने के लिए निगरानी रखने का निर्देश दिया।ई-केवाईसी प्रक्रिया और राशन वितरण के संबंध में प्रगति की दैनिक समीक्षा करने का निर्देश सभी एसडीओ को दिया गया, ताकि विभागीय दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जा सके और कोई भी अनावश्यक देरी न हो। बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी और सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article