NEWSPR DESK- नए साल में जमीन का ऑनलाइन नक्शा पाना आसान होगा जनवरी से डाक विभाग जमीन का डिजिटाइज्ड नक्शा घर तक पहुंचाएगा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने एनआईसी के माध्यम से एक सॉफ्टवेयर बनाया है जिसके जरिए कोई भी रयत जमीन मालिक के घर बैठे अपने मौजा जमीन का ऑनलाइन नक्शा मांग सकता है.
यह सॉफ्टवेयर ई-कॉमर्स की तर्ज पर काम करेगी इसमें भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय स्टेट बैंक एवं डाक विभाग आपस में जुड़े होंगे स्टेट बैंक द्वारा ऑनलाइन पेमेंट की पुष्टि करने का गुलजार बाग स्थित सर्व कार्यालय में नक्शा को प्रिंट कर पैकेजिंग की जाएगी फिर डाकिया ग्राहक तक.