Bhagalpur News : पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में सनौला प्रखंड के पंचायतों के लिये डाले जा रहे वोट, महिला मतदाताओं में दिख रहा उत्साह

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में भागलपुर जिला के सनौला प्रखंड में वोट डाले जा रहे हैं। सुबह में यहां महिला मतदाताओं में उत्साह दिखा। आपको बता दें आज शारदीय नवरात्र का दूसरा दिन है। इसके बावजूद महिलाओं में सुबह से ही उत्साह दिख रहा है। बड़ी संख्या में महिला घर से निकलकर मतदान केन्द्र पहुंच रहे हैं। लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। अपनी बारी आने पर अपना मत डाल रही हैं। वहीं प्रशासन भी सख्त है। मतदान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण हो इसके लिये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।

भागलपुर पंचायत चुनाव के तीसरे चरण को लेकर सनहौला प्रखंड के अट्ठारह पंचायत के 237 मतदान केंद्रों पर मतदान का कार्य चल रहा है। इस प्रखंड में कुल एक लाख 27 हजार मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर गांव की सरकार को चुनेंगे। सुबह से ही मतदाताओं की कतार मतदान केंद्रों पर लग गई है। मतदान केंद्र पर ज्यादा संख्या में महिला मतदाता देखी जा रही है।

भागलपुर से श्यामानंद सिंह की रिपोर्ट…

Share This Article