दो घंटे की वोटिंग में कौन आगे कौन पीछे, किसकी बनेगी सरकार ?

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आज घोषित किये जाएंगे। वोटों की काउंटिंग शुरू हो चुकी हैं और लगातार काउंटिंग की जा रही हैं। सभी पार्टियों के नेता पूरे चुनाव में अपने-अपने जीत का दावा करते नजर आये हैं।

मतगणना जारी है और कांटे की टक्कर हो रही है। रूझानों में कभी एनडीए आगे हो रही है तो कभी महागठबंधन आगे है। NDA और RJD के तमाम नेता मतगणना के परिणाम पर अपनी पैनी नजर बनाये हुए हैं।

इसी बीच महिषी विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी गौतम कृष्ण आगे हैं, पटना साहिब से नंदकिशोर यादव अपना सीट गंवा सकते हैं , Congress प्रत्याशी कभी भी आगे हो सकती है और अभी कांग्रेस प्रत्याशी सबसे आगे चल रही है।

बात करे अगर पूर्व मुख्यमंत्री जीता राम मांझी की तो वो पीछे चल रहे हैं और उदय नारायण चौधरी आरजेडी के आगे चल रहे हैं। इसके अलावा दानापुर से रीतलाल यादव 2400 वोट से आगे दिख रहे और बीजेपी की आशा सिन्हा पीछे चल रही है।

हसनपुर से राजद तेजप्रताप यादव 1375 वोटों से पीछे चल रहे है। अब अगर बात करे तो वोट काउंटिंग के अनुसार 114 सीटों के रुझान में NDA फ़िलहाल सबसे आगे चल रही है:

Share This Article