भारत सरकार के केंद्रीय बजट 2025 में बिहार के कृषि उत्पादन मखाना को लेकर मखाना बोर्ड का किया गया गठन

Patna Desk

भागलपूर भारत सरकार के सेंट्रल बजट 2025 में बिहार के कृषि उत्पाद में शामिल मखाना को लेकर मखाना बोर्ड का गठन किया गया है मखाना पर पोस्टल लिफ़ाफ़ा का भी सीएम नीतीश कुमार के हाथों बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में विमोचन किया गया।

बिहार में मखाना का उत्पादन मुख्य रूप से फ्लड प्रोन ज़ोन दरभंगा, मधुबनी, मधेपुरा, फारबिसगंज, सीतामढ़ी, सहरसा, कटिहार, पुर्णिया, सुपौल, अररिया, किशनगंज, बेगुसराय, शिवहर में होता है बिहार में मखाना का कुल उत्पादन क्षेत्र लगभग 10,000 हेक्टर में है बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के कुलपति डॉ डी आर सिंह ने मिशन पूर्वोदय की जिम्मेदारी के बाद प्लानिंग कमीशन को बिहार के कृषि उत्पाद में मखाना जैसे प्रोसेसिंग और ज्यादा कीमत देने वाली जलफल बताया था। नतीजा आम बजट में मखाना बोर्ड की घोषणा के रूप में सामने है। लेकिन जमीनी सच्चाई यह भी है कि इंटरनेशनल ट्रेडिंग में मखाना की कीमत 2000 रुपए प्रति किलोग्राम है। लेकिन मखाना उत्पादक किसान के हाथों उस कीमत का कितना हिस्सा आता है…एक बड़ा सवाल है

Share This Article