वैशाली में फाइलेरिया की दवा खाने से आधा दर्जन से ज्यादा लोग बीमार, सर्वजन फ्लेरिया अभियान के तहत दी गई थी दवा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। वैशाली के महुआ प्रखंड क्षेत्र के गजल पहाड़पुर गांव में फाइलेरिया की दवा खाने से 7 लोग बीमार हो गए। जिन्हें इलाज के लिए महुआ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का इलाज चल रहा है।  सभी के तबीयत बिगड़ते देख उनके परिजन में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में इलाज के लिए सभी को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार 24 मार्च से शुरू हुए सर्वजन फ्लेरिया अभियान के तहत महुआ प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर हीराराम उर्फ पहाड़पुर पंचायत के पहाड़पुर गांव में अभियान के तहत लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाई गई थी। लेकिन दवा खाने के बाद गुरुवार की शाम को अचानक रंजीता देवी सरस्वती, देवी फुल देवी, शिवजी पासवान हरिंदर पासवान, सुनीता देवी आदि को एलर्जी और पेट में दर्द उल्टी शुरू हो गई। जिसके बाद उन सभी को इलाज के लिए महुआ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी का इलाज किया जा रहा है सभी खतरे से बाहर बताए जाते हैं।

इस संबंध में पूछे जाने पर अनुमंडल अस्पताल महुआ के अधीक्षक डॉ कमलेश कुमार ने बताया कि फाइलेरिया की दवा पूरी तरह सुरक्षित है स्वयं करो लोगों को यह दवा दी गई है। कुछ लोगों को एलर्जी की शिकायत मिली है। जिनका इलाज अनुमंडल अस्पताल में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति को दवा खाने से जी मचलना उल्टी लगने जैसी शिकायत होती है। जैसे शिकायत होती है लेकिन यह दवा पूरी तरह सुरक्षित है और इसमें घबराने वाली बात नहीं है।

वैशाली से प्रिंस कुमार की रिपोर्ट

Share This Article