राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। इनकम टैक्स गोलंबर के पास सड़क पर खड़ी एक चार पहिया वाहन में अचानक आग लग गई, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि यह वाहन कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाली पुलिस की गाड़ी थी।
देखते ही देखते आग ने गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया।स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू की गईं। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। राहत की बात यह रही कि घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।