छपरा: सारण शिक्षक निर्वाचन अभियान समिति के संयोजक विद्यासागर विद्यार्थी के नेतृत्व में जिला अभियान समिति के सदस्यों द्वारा गुरुवार को जिले के गरखा प्रखंड के अंतर्गत आने वाले माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों का सघन प्रचारात्मक दौरा किया गया। दौरे के क्रम में प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों से व्यक्तिगत संपर्क स्थापित कर स्नातक शिक्षक प्रतिनिधि चुनाव के हरेक पहलू पर शिक्षकों के साथ विस्तार से चर्चा किया गया। इस पहल से प्रखंड के शिक्षकों में उत्साह की लहर देखने को मिली।
शिक्षकों ने प्रत्याशी केदारनाथ पांडेय के पक्ष में अपनी रूचि को दिखाया। शिक्षकों का कहना था कि केदारनाथ पांडेय ही BSTA के एकमात्र ऐसे जनप्रतिनिधि हैं जो शिक्षकों के हित के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। भ्रमण करने वालों में जिला अभियान समिति के प्रवक्ता डा रजनीश कुमार, प्रखंड सचिव मनोज कुमार शर्मा, पुर्व अनुमंडल सचिव नागेंद्र प्रसाद सिंह, डा दीनबंधु शास्त्री (जिला उपाध्यक्ष sc/st संघ , सारण), डा अनवारुल हक, कृपा नंद पाण्डेय, शशिकांत पाठक, विजेन्द्र कुमार साह (प्रधानाध्यापक) रूप नारायण सिंह, सुशील कुमार सिंह (प्रधानाध्यापक), महेश ठाकुर, धनंजय कुमार व अमर कांत यादव प्रमुख थे ।