पटना में डेंगू का कहर लगातार बढ़ रहा है। शनिवार को जिले में 7 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 188 तक पहुंच गई है।
कहां मिले नए केस
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, ताज़ा मरीज पाटलिपुत्र, बांकीपुर और न्यू राजधानी इलाके से सामने आए हैं। इन क्षेत्रों में लगातार डेंगू के केस मिलने से चिंता और बढ़ गई है। विभाग ने प्रभावित इलाकों में फॉगिंग और एंटी-लार्वा छिड़काव की रफ्तार तेज करने के निर्देश दिए हैं।
सिविल सर्जन की अपील
पटना के सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने लोगों से अपील की है कि घरों और आसपास कहीं भी पानी जमा न होने दें और पूरी सावधानी बरतें।
कौन-कौन से अस्पतालों में भर्ती हो रहे मरीज
डेंगू के मरीजों को इलाज के लिए पीएमसीएच, आईजीआईएमएस, एनएमसीएच समेत कई अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक कोई गंभीर स्थिति सामने नहीं आई है। सरकारी अस्पतालों में विभाग ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है।
लोगों को दी गई सलाह
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से कहा है कि—
- दिन और रात में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें
- घर में रखे कूलर, गमले, बर्तन आदि का पानी समय-समय पर बदलते रहें
- पूरे बाजू वाले कपड़े पहनें
- आसपास पानी जमने से रोकें
नगर निगम की सक्रियता
नगर निगम ने फॉगिंग और एंटी-लार्वा छिड़काव का अभियान तेज कर दिया है। स्थिति की निगरानी के लिए लोगों को रैंडम कॉल कर जानकारी ली जा रही है। अगर किसी मोहल्ले में छिड़काव नहीं हुआ है, तो नागरिक हेल्पलाइन 155304 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। निगम ने अपील की है कि लोग पानी जमा न होने दें और सफाई अभियान में सहयोग करें।