आरा सदर अस्पताल परिसर में वेतन भुगतान की मांग को लेकर एंबुलेंस चालकों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

Patna Desk

एंबुलेंस चालकों ने आरा सदर अस्पताल परिसर में आज से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। चालकों ने कहा कि हमें अपने कार्यों की मजदूरी नहीं दी जाती है। 30 दिन ड्यूटी करने पर कंपनी द्वारा 26 दिनों कावेतन दिया जाता है।

सबसे बड़ा त्योहार दुर्गा पूजा में भी भुगतान नहीं किया गया।वेतन भुगतान को लेकर एंबुलेंस चालकों का धरना उन्होंने कहा कि हम अपना परिवार कैसे भरण पोषण करते हैं। इससे कंपनी एवं प्रशासन दोनों को कोई मतलब नहीं है। 108 एम्बुलेंस संचालकों ने कहा कि 24 घंटे ड्यूटी पर है, हमलोग न केवल गाड़ी चलाते हैं, बल्कि जिम्मेदारी पूर्वक मरीजों को लाते तथा ले जाते हैं, लेकिन हमें पीएफ तथा मेडिकल की सुविधा नहीं दी जाती है।एंबुलेंस चालकों के धरना को लेकर सिविल सर्जन डॉ. शिवेंद्र कुमार सिंहा ने कहा कि रात को हड़ताल की खबर मिली थी। मैंने जिला मैनेजर तथा एंबुलेंस कर्मियों के साथ बैठक की है, जल्द ही समस्याओ का निराकरण कर दिया जाएगा, जो हमारे अधिकार क्षेत्र में है। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है, मरीजों को परेशानी नहीं होगी।

Share This Article