सासाराम में निजी बस संचालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू, यात्रियों को भारी परेशानी

Patna Desk

बिहार के रोहतास जिले के सासाराम में निजी बस संचालकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी है। इसके चलते सासाराम से चलने वाली सभी बस सेवाएं ठप हो गई हैं, जिससे आम यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।बस संचालकों का कहना है कि परिवहन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा बार-बार बसों का चालान काटा जा रहा है, जिससे उनका आर्थिक नुकसान हो रहा है। उनका प्रमुख आरोप यह है कि बेदा स्थित बस स्टैंड से शहर से बाहर निकलने के लिए अब तक न तो बाईपास बना है और न ही रिंग रोड, जिसके चलते बसों को शहर के भीड़भाड़ वाले बाजार से होकर गुजरना पड़ता है।मुख्य समस्याएं:बाईपास की अनुपस्थिति: रिंग रोड या वैकल्पिक मार्ग नहीं होने से बसों को शहर के मुख्य इलाकों से होकर गुजरना पड़ता है।

बार-बार चालान: बाजार क्षेत्र में यात्रियों को चढ़ाने या उतारने के दौरान चालान कर दिया जाता है।ड्राइवरों के साथ बदसलूकी: बस संचालकों का दावा है कि चालान की प्रक्रिया के दौरान ड्राइवरों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है।संचालकों ने स्पष्ट किया है कि जब तक प्रशासन उनकी मांगों पर ठोस कदम नहीं उठाता, तब तक बस सेवाएं बहाल नहीं होंगी। इस आंदोलन के चलते सासाराम और आस-पास के हजारों यात्रियों की आवाजाही पर असर पड़ा है, जिन्हें अपने गंतव्यों तक पहुँचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।स्थिति को सामान्य करने के लिए अब प्रशासन और बस संचालकों के बीच वार्ता ही एकमात्र समाधान माना जा रहा है।

Share This Article