किसान बिल के विरोध में जन अधिकार पार्टी का अनिश्चितकालीन धरना

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। पटनासिटी केंद्र सरकार के द्वारा लागू किया गया कृषि बिल के विरोध  में आज जनअधिकार पार्टी के द्वारा राज्यव्यापी अनिश्चितकालिन धरना दिया जा रहा है। पटनासिटी कि बड़ी पहाड़ी के पास यह धरना आयोजित किया गया. जिसमें जाप के अध्यक्ष पूर्व सांसद पप्पू यादव भी मौजूद थे।

इस अवसर पर जनअधिकार पार्टी के सभी कार्यकर्ता सहित कई अन्य पार्टी पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। इस धरना के माध्यम से जाप के पूर्व सांसद ने आम जनमानस को केंद्र सरकार के द्वारा लागू किया गया कृषि बिल कानून को किसानों के ऊपर लागू किया गया. इस बिल को काला कानून बताया और कहा कि यह बिल किसानों के ऊपर जबरदस्ती थोपा गया है। इस कानून से किसानों को भला नही हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस किसान विरोधी बिल काला काननू को सरकार जल्द से जल्द बापस ले।

Share This Article